टावर पर चढ़ गया ‘वीरु’, बीवी से हो गई थी अनबन, करने लगा अजीब ज़िद

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। पत्नी से लड़ाई होने के बाद एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और काफी देर तक यह ड्रामा चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार बैशाली कालोनी निवासी 30 वर्षीय रवि सिंह पुत्र मदन पाल अपनी पत्नी से विवाद के चलते खड़कपुर देवीपुरा में आज प्रातः लगभग 11 बजे हाईटेंशन लाइन के पोल टावर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को नानकमता के डायरेक्टर प्रताप सिंह संधू ने बताया सोची-समझी साजिश

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन करके मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसपर तुरंत एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, एएसआई पुष्कर बिष्ट, अपनी टीम जितेंद्र सिंह नेगी, प्रभास सिंह व गिरीश विद्यार्थी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक को टावर से नीचे आने के लिए बोला, लेकिन वह अपनी पत्नी को बुलाने की जिद पर अड़ गया। जैसे-तैसे पुलिस ने उसकी पत्नी को ढूंढा, जिसके बाद युवक सुरक्षित नीचे उतर गया। इसके बाद पुलिस युवक व उसकी पत्नी को आईटीआई थाना क्षेत्र में पूछताछ के लिए ले गई। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक नशा करने का आदी है।

Ad