काशीपुर (उत्तराखण्ड)-हाथ पैर बांधकर ज़मीन में दफन कर दिया, कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है!

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। बंद पड़ी शुगर फैक्ट्री के निकट स्थित खड़कपुर देवीपुरा क्षेत्र में एक सौतेली मां ने मासूम बच्ची को हाथ पैर बांधकर जमीन में दफन कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जब घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बारीकी से खंगालना शुरू किया तो पड़ोस के मकान में बच्ची जमीन में दफन पाई गई। रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस ने बच्ची के शव को खोदकर बाहर निकाला। पुलिस ने आज बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार खड़कपुर देवीपुरा लाइन पार निवासी इलेक्ट्रीशियन मोनू की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व यही की रीना नामक युवती के साथ हुई। उसके एक 8 वर्ष की पुत्री सोनी तथा 6 वर्ष की पुत्री तनु है।

पता चला है कि छोटी बेटी की डिलीवरी के कुछ समय बाद रीना की मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु के बाद मोनू ने फजलपुर डिलारी निवासी लक्ष्मी नामक एक अन्य युवती से विवाह किया। लक्ष्मी से भी दो बेटियां हैं। बताया गया कि लक्ष्मी का बर्ताव सौतेली बेटियों के प्रति ठीक नहीं था। वह अक्सर बेटियों को प्रताड़ित किया करती थी। बुधवार को अचानक 8 वर्षीय सोनी घर से गायब हो गई। शाम को जब मोनू घर आया और उसे पता चला की बेटी गायब है तो उसने संभावित स्थानों पर तलाश के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बच्ची का पता लगाना शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-स्पेशल टास्कफोर्स (STF) को मिली बड़ी कामयाबी, यहां भारी मात्रा में पकड़ी नकली शराब

इसी क्रम में जब पुलिस ने शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बारीकी से चेक किया तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाले राम खिलाड़ी के घर में मोनू की पत्नी लक्ष्मी मासूम सोनी को लेकर गई थी। लक्ष्मी से गहन पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल करते हुए मासूम को जमीन में दफन करने की बात कही। पुलिस ने रात्रि लगभग 12 बजे जमीन में दफन बच्ची को खोदकर शव बाहर निकाला। बच्ची के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसे बोरे में डालकर जमीन में दफन किया गया था। आज पुलिस ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि बच्ची के शव को जब बाहर निकाला तो उसके शरीर और चेहरे पर आग से दागे जाने के निशान पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में जल्द होंगे निकाय चुनाव, हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार की ओर से अंडरटेकिंग, तारीख भी बताई

जिस घर में उसका शव पाया गया इस घर के कमरे में उसके नाना रामकिशोर किराए पर रहा करते हैं। बताया गया कि मासूम सोनी को ठिकाने लगाने के लिए सौतेली मां लक्ष्मी ने पड़ोस में रहने वाले उसके नाना से पानी भरने के बहाने मेन गेट खुलवा लिया और जब सब काम पर चले गए तो मौका पाकर उसने मासूम को राम खिलाड़ी के मकान में चुपचाप दफन कर दिया। मामले का शीघ्र खुलासा करने पर लोग पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं।

Ad