नैनीताल के डीएसबी में लहराया ‘भगवा परचम’, एनएसयूआई की करारी हार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। शिक्षा नगरी नैनीताल का कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्र संघ चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुए। चुनाव में अध्यक्ष पद पर उत्कर्ष बिष्ट तथा महासचिव पद पर हिमांशु महरा निर्वाचित हुए। इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव जबकि छात्रा उपाध्यक्ष पद पर हेमा रैखोला निर्वाचित हुई। संयुक्त सचिव पद पर सूर्य कमल गौड़ जबकि सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत ने कब्जा जमाया।

इसके अलावा शेष अन्य पदों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी व परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। चुनाव में कुल पंजीकृत 4300 मतदाताओं में से 2309 मतदाताओं 52 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इससे पूर्व मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 2 बजे तक परिसर के विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान किया गया। अध्यक्ष पद पर अभाविप के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118 ने मत हासिल किए जबकि काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित सिंह बिष्ट को 888 मत मिले जबकि एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। इस पद पर 6 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए। सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले। सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैद्य पाए गए। छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले। इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैद्य पाए गए। उपाध्यक्ष छात्र पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैद्य पाए गए।

संयुक्त सचिव पद पर कमल गौड़ को 1131 और तुषार भंडारी को 1047 मत मिले। इस पद पर नोटा 81 मत और 50 अवैध पड़े। सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत को 1084 और विभोर भट्ट को 954 मत मिले। इस पद पर 187 नोटा जबकि 84 मत अवैध पड़े।

Ad