भूस्खलन-नैनीताल के चार्टन लॉज में भरभराकर गिरा बहुमंजिला मकान, कई और खतरे में

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के जिला मुख्यालय नैनीताल में स्वास्थ्य महकमे की जिस भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा था उसी भूमि से जुड़ी पहाड़ी में शनिवार को जबरदस्त भूस्खलन हो गया जिसके चलते एक बहुमंजिला भवन भरभराकर गिर गया। गमीमत यह रही कि जिस वक्त इतना बड़ा हादसा हुआ उस वक्त कोई वहां पर मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगती। दूसरी ओर क्षेत्र में हुए भूस्खलन की घटना के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड में आ गया है।

मामले में जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी कर खतरे की जद में परिवारों को जल्द से जल्द घर खाली करने के निर्देश दिए। इसके बाद करीब दर्जन भर से अधिक परिवार घरों को खाली कर दूसरे सुरक्षित स्थान पर चले गए। बता दें जहां पर शनिवार को भूस्खलन हुआ वह पूरा क्षेत्रा चार्टन लॉज क्षेत्र कहलाता है। चार्टन लॉज की पहाड़ी में हुए भूस्खलन के बाद करीब पांच भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलवे में तब्दील हो गए हैं जबकि आधा दर्जन भवनों पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दिनों से नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ी में भूस्खलन की घटना देखने को मिल रही थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को दी लेकिन अब तक क्षेत्रा में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को हुई बरसात के बाद से पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन से घरों को उत्पन्न हुए खतरे के बाद करीब आधा दर्जन परिवारों ने अपने-अपने घर खाली करना शुरू कर घरों के समान को दूसरे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नहीं रहे पायलट बाबा, एक घटना ने आध्यात्म की ओर मोड़ दिया था जीवन