उत्तराखंड में हाईकोर्ट के आदेश पर 18 जून को महा अभियान, सभी लोगों से जुटने का आहवान, प्रशासन भी हुआ मुस्तैद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के महानिबन्धक अनुज कुमार संगल ने कहा है कि 18 जून (रविवार) को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय तथा मुख्य संरक्षक उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रेरित राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान तथा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में किया जाएगा। श्री संगल मंगलवार को उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी द्वारा 18 जून (रविवार) को सुबह 8 बजे उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल से किया जायेगा। बताया कि कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए उच्च न्यायालय नैनीताल के समस्त न्यायमूर्तिगण, उत्तराखण्ड राज्य के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयों के कर्मचारीगण एवं पैरा-विधिक कार्यकर्तागणों के द्वारा सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। बताया कि इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षक, विद्यार्थीगण, नगर पालिका,ग्राम पंचायत ,वन पंचायत के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों इत्यादि के द्वारा भी सकारात्मक सहभागिता की जा रही है। कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक जनपदों में विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान पर जागरूकता प्रभात फेरी निकाली जायेगी। सिंगल के मुताबिक कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक जनपदों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा विद्यालयों के सहयोग से चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा प्रत्येक जनपदों से तीन उत्कृष्ट प्रविष्टियों का चयन कर सम्बन्धित विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चित्रकला एवं स्लोगन को प्रत्येक जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा आम जनमानस के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के सभी आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वह राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान/श्रम दान कार्यक्रम को सफ ल बनाने हेतु अपना बहुमूल्य योगदान करें। पत्रकार वार्ता के दौरान हाईकोर्ट के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफ रान व रमाकांत भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के बाद कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के महानिबन्धक अनुज कुमार संगल की ओर से पालिकाध्यक्ष, श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, श्री राम सेवक सभा परिवार, होटल एसोसिएशन, गिरजाघरों के पादरियों, आर्य समाज, अंजुमन इस्लामियां, सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी तथा व्यापार मंडल के प्रनिधियों के साथ वार्ता कर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

Ad