हल्द्वानी में फर्जी आधार, वोटर कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा* सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत *अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश* दिए गए हैं।

दि0-16-17/08/2024 को वादी उ0नि0 नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा थाना हल्द्वानी को सूचना प्राप्त हुई कि राजपुरा वार्ड न0 12 क्षेत्रांतर्गत *एक व्यक्ति फर्जी तरीके से* कम्प्यूटर / प्रिंटर से फर्जी आधार, वोटर कार्ड के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का *अवैध कार्य* कर रहा है।
सूचना के आधार पर *एसओजी/ पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा वार्ड न0 12 राजपुरा हल्द्वानी में उक्त व्यक्ति के *घर पर छापा मारा गया* जिसके *कब्जे से फर्जी आधार, पेन कार्ड, वोटर आईडी एवं अन्य उपकरण बरामद* किए गए। उक्त आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 292/2024 धारा 318(4)/336(2)/336(3) BNS, पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-पति-पत्नी दोनों गैंगस्टर, फरार थे पुलिस ने पकड़ लिया

*गिरफ्तारी-*
कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र स्व0 कैलाश नारायण निवासी वार्ड नं0- 12 राजपुरा, हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 48 वर्ष

*बरामदगी-*
01 कम्प्यूटर, 01 CPU, एक अदद प्रिन्टर, 01 अदद की बोर्ड, 01 माउस मय लीड, कूट रचित वोटर आईडी कार्ड्स व आधार कार्ड विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड कुल 17, कूटरचित विभिन्न नाम पते के वोटर कार्ड व आधार कुल 08, मय नाम और नम्बरों की हस्तलिखित पर्चिया बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर में कल ट्रैफिक डाइवर्जन, पुलिस का प्लान देखकर निकलें घर से

*गिरफ्तारी टीम–*
1- प्रभारी एसओजी उ0नि0 संजीत कुमार राठौर
2- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राजपुरा
3- हे0कानि0 ललित बिष्ट राजपुरा
4- हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी
5- कानि0 जगत सिंह राजपुरा

Ad