मृतक किसान के परिजनों से मिलकर विधायक सुमित ने दी सांत्वना निष्पक्ष जाँच की माँग की

ख़बर शेयर करें -

 

काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी होटल में काशीपुर निवासी किसान स्वर्गीय सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना अत्यंत दुखद, हृदयविदारक एवं गंभीर चिंता का विषय है। इस दुखद घटना के पश्चात हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज मोर्चरी पहुँचकर मृतक के परिजनों से भेंट की तथा इस कठिन समय में उन्हें सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित ठगी और गंभीर प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। आत्महत्या से पूर्व स्व. सुखवंत सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं, जिनमें जमीन के नाम पर लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की बात सामने आई है। यह भी अत्यंत चिंताजनक है कि पूर्व में शिकायत किए जाने के बावजूद समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार होटल में सिख युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या लाइव वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक ने कहा कि एक किसान का इस प्रकार मानसिक रूप से टूटकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना पूरे तंत्र और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह केवल एक परिवार का दुःख नहीं, बल्कि हमारी न्याय व्यवस्था और प्रशासनिक संवेदनशीलता की भी कड़ी परीक्षा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर खाई में गिरी स्विफ्ट कार, पांच लोग थे सवार

विधायक सुमित हृदयेश ने मुख्यमंत्री से अपील की है की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शीघ्र जांच कराने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

Ad Ad Ad
Ad