नैनीताल में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने छात्रों के साथ साझा किए अनुभव
नैनीताल। भारतीय टीम के मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शेरवुड कॉलेज भ्रमण के दौरान गेंदबाज़ी की बारीकियां छात्रों से साझा कीं। कहा कि भारतीय क्रिकेट ने विश्व में अलग पहचान बनाने में अपार सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों ने शमी का जोरदार स्वागत किया। मो. शमी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट की सफलता के चलते युवाओं को इस खेल में बेहतर भविष्य संवारने के अवसर दिए हैं और आईपीएल ने विशेष मंच प्रदान कर सोने पर सुहागा का काम किया है। इस खेल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ने से भारतीय युवाओं का रुझान का स्तर आसमान छूने लगा है।
तत्पश्चात शमी ने विद्यालय के छात्रों के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने अनुभव साझा किए। इस बीच उन्होंने कहा कि गेंदबाजी रहस्य है। जिसकी बारीकियों को समझना होगा और बल्लेबाज की तकनीक को समझते हुए गेंदबाजी करनी होगी, तभी कामयाबी हासिल होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शेरवुड कालेज का बड़ा नाम है। खेल की अनेक सुविधाएं मौजूद होने के कारण बच्चे खेल में अपना बेहतर भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने विद्यालय में दी जा रही शिक्षा की खूब प्रशंसा की। प्रधानाचार्य अमनदीप संधु ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर शमी को सम्मानित किया और शमी के विद्यालय भ्रमण को लेकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कॉलेज कैप्टन पृथ्वीराज कुमार समेत शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारी मौजूद थे।