nainital—लड़की का धर्म परिवर्तन कराने पर मां और सौतेले बाप पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। किशोरी का धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने मां और सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि मंगलवार को तल्लीताल धोबीघाट निवासी अंजु ने एसएसपी को तहरीर देकर कहा था कि उसके भाई रमेश का साल 2020 में निधन हो गया था। वर्ष 2023 में उसकी भाभी ने अपने मायके मुरादाबाद में दूसरे समुदाय के युवक से विवाह कर लिया। इसके बाद भी उसकी भतीजी नैनीताल आती रही। अंजु का कहना है कि 14 जून को वह अपनी भतीजी को हल्द्वानी से नैनीताल लाई। यहां पहुंचने के बाद भतीजी ने वापस मां के पास जाने से इनकार कर दिया।

भतीजी ने अपनी मां और सौतेले पिता पर समुदाय विशेष के तहत धार्मिक कार्य करने, मांस खाने का दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया। अंजु का कहना है जब उन्होंने अपनी भाभी से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी को तहरीर देने से पहले अंजु ने इस संबंध में तल्लीताल थाने में शिकायत की थी। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि अंजु की शिकायत के आधार पर नाबालिग बच्ची की मां ममता व उसके दूसरे पति आलेहसन उर्फ अमन के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि मामले में जांच की जा रही है। संवाद

Ad