नैनीताल-शराब के नशे में फड़ वाले से कर दी अनोखी डिमांड, मारपीट पर उतरे पर्यटक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। शहर के मल्लीताल पंत पार्क में शराब के नशे में धुत पर्यटकों ने फड़ संचालक से कालगर्ल की मांग कर दी। जब फड़ संचालन ने मना किया तो पर्यटक गाली गलौच व मारपीट पर उतरु हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर्यटकों को कोतवाली ले आई। वहां भी नशे की हालत में पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया। कई घंटे कोतवाली में बिठाये रखने के बाद जब उनका नशा टूटा तो उनके होश ठिकाने आए,बाद में पर्यटकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार में दोपहर के वक्त मल्लीताल निवासी फड़ कारोबारी अब्दुल पंत पार्क में बेंच पर बैठ धूप सेक रहे थे, तभी वहां नशे की हालत में पहुंचे दो पर्यटक उससे कालगर्ल की व्यवस्था करने को कहने लगे। जब उसने मना किया तो पर्यटक उसे दलाल कहते हुए गाली गलौच पर उतर आए। उसने तत्काल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पर्यटकों को कोतवाली ले आई। मगर वहां भी पर्यटक नशे में पुलिसकर्मियों से ही अभद्रता पर उतर आए। जिस पर कोतवाल हरपाल सिंह ने कड़ी फटकार लगाते हुए पर्यटकों को कुछ घंटे कोतवाली में बिठा दिया। नशा उतरने के बाद पर्यटक छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। मामले में कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि वैष्णोपुरम कालोनी बरेली निवासी राहुल सिंह मेहरा व विमल लाल के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड दिया गया।

Ad