हल्द्वानी में बदलेगी सड़कों की तस्वीर, कुछ ही समय में ऐसे नज़र आएंगे ये चाक चौराहे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि शासन ने हल्द्वानी क्षेत्र के 13 सड़कों व चौराहों के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट समिति के अनुमोदन पर 1423.6 लाख के जंक्शन सुधार कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है। ईई लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी शहर व आसपास की सड़कों और चौराहों के सुधारीकरण कार्य के लिए शासन ने 1423.6 लख रुपए बजट की स्वीकृत कर दिया है। इन सड़कों में मुख्य रूप से कमलुवागांजा तिराहा, कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, ऊंचापुल-कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, लालडांठ तिराहा-कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, कठघरिया चौराहा-कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, कमलुआगांजा रोड-गैस गोदाम रोड जंक्शन सुधार कार्य, कुसुमखेड़ा तिराहा-कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, सिंधी चौराहा एवं मंगल पड़ाव मार्ग चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य, रामपुर रोड पंचायत घर चौराहा जंक्शन सुधार कार्य, यातायात नगर देवलचौड़ चौराहे का सुधार कार्य, लामाचौड़ चौराहा जंक्शन का सुधार कार्य, नरीमन चौराहा काठगोदाम जंक्शन का सुधार कार्य, कालटैक्स तिराहा जंक्शन का सुधार कार्य आदि शामिल है। जल्द ही इन सभी सुधार कार्यों का निर्माण किया जाएगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बाइकें चुराने वाले यह 6 लोग तो छंटे हुए बदमाश निकले, बनभूलपुरा पुलिस ने दबोचा