रेव पार्टी कराने वाले रिजॉर्ट पर शिकंजा, आधा किलो चरस और 15 लड़कियां हुईं थीं बरामद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौज मस्ती करने के शौकीन लोगों से मोटी रकम ऐंठकर उन्हें नशा उपलब्ध कराने तथा जिस्म परोसने के लिए रेव पार्टी का आयोजन कराने वाला संजीवनी रिजॉर्ट जल्द सील किया जाएगा। पुलिस ने जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी है। ज्ञात हो कि पुलिस ने 10 अप्रैल को यहां से आधा किलो से ज्यादा चरस और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रिजॉर्ट में देह व्यापार के लिए लाई गईं 15 युवतियों को भी मुक्त कराया गया था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर रिजॉर्ट को सील करने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पंडितजी को बेहोश करके पति-पत्नी ने अश्लील वीडियो बनाई, सोशल मीडिया पर पत्रकारिता करने वाले ऐसे लोगों ने पेशे को कलंकित कर दिया है

10 अप्रैल को रात के समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की टीम ने सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट छापा मारा था। एक कमरे से चरस बरामद हुई थी। अलग-अलग कमरों में 15 युवतियां थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें संजय नाम का युवक चंडीगढ़ से डांस करने के लिए लाया था और गलत काम के लिए दबाव डाला गया था। चरस तस्करी के आरोप में हेमंत निवासी आजादनगर, हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा दीपक निवासी सोरना डोबरी, सहसपुर और राहुल निवासी मोहाली, चंडीगढ़ की गिरफ्तारी हुई थी। संचालक अमित गर्ग फरार है।

Ad