उत्तराखण्ड में पांचों सीटों पर भाजपा की बढ़त, नैनीताल सीट पर अजय भट्ट का बड़े अंतर से जीतना तय
![](https://azadkalam.com/wp-content/uploads/2024/06/nir.jpg)
उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। मतगणना के रुझानों को देखते हुए मालूम पड़ रहा है कि भाजपा एक बार फिर देवभूमि में क्लीन स्वीप करने जा रही है
राज्य की सभी लोकसभा सीटों में जारी मतगणना में आ रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी के पांचों प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की सभी पांचों सीटों में भाजपा आगे
टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे दृ बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 172209 वोटों से आगे
पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी आगे दृ पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी 116210 वोटों से आगे
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा आगे दृ अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 195272 वोटों से आगे
नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को अजेय बढ़त मिलती नज़र आ रही है, नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 294448 वोटों से आगे चल रहे हैं।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे दृ हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत 79886 वोटों से आगे
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर इस बार 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उत्तराखंड में टिहरी सीट से 11, पौड़ी गढ़वाल सीट से 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मतगणना की जा रही है, जिसमें टिहरी लोकसभा सीट की 7 विधानसभा सीट राजपुर, चकराता, विकासनगर, कैंट, रायपुर, सहसपुर और मसूरी की मतगणना की जा रही है। इसके साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट की तीन विधानसभा सीट धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश की भी मतगणना यहीं हो रही है। नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट के लिए जनपद नैनीताल में हल्द्वानी के एमबीपीजी में 6 विधानसभा और जनपद उधम सिंह नगर में वोटो की काउंटिंग जारी है।
![Ad](https://azadkalam.com/wp-content/uploads/2022/04/Ad-Lifeline-Public-School.jpeg)