school closed..नैनीताल जनपद के स्कूलों में कल भी रहेगी छुट्टी, भारी बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी नैनीताल जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अंदेशा जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में कही-कही भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने साथ ही आकाशीय गर्जन व बिजली चमकने का अंदेशा जताया है। नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को भी जिले के समस्त स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के मुताबिक गुरुवार को जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थान) एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन पर कार्यवाही की जाएगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत