shahrukh khan—11 हफ्ते बाद सऊदी अरब में ‘जवान’ लगी, सारे शो हाउसफुल हो गए

ख़बर शेयर करें -

शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को थिएटर्स में आई थी। फिर 02 नवंबर को इसके एक्सटेंडेड कट को नेटफिल्क्सि पर भी रिलीज़ कर दिया गया। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली शाहरुख के करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म बन गई। ओटीटी रिलीज़ के बाद भी इसने कई पिछले रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।

लेकिन 11 हफ्ते बाद भी जवान का चार्म खत्म नहीं हुआ है। तभी तो थिएटर्स में आज भी इसके शोज़ हाउसफुल जा रहे हैं। सउदी अरब के शहर मदीना में एम्पायर सिनेमा ने नए मल्टिप्लेक्स चेन की शुरुआत की है। जहां 10 स्क्रीन्स 764 केपेसिटी वाले थिएटर्स बनाए गए हैं। इसी सिनेमाहॉल ने जवान फिल्म के शोज़ रखे हैं। मगर कमाल की बात ये है कि 11 हफ्ते बाद भी इस फिल्म के 21 और 22 नवंबर के सभी शोज़ हाउसफुल हैं।

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक थिएटर के स्टैंडर्ड, प्राइम और प्रीमियम सभी तरह के टिकट्स बिक चुके हैं। वीकेंड आने वाला है इसलिए संभव है कि जवान की कमाई का आंकड़ा यहां और बढे। शाहरुख खान और एटली ने पहली बार इस फिल्म में साथ काम किया है। उनके इसी कॉम्बिनेशन को देखने जनता थिएटर्स में उमड़ रही है। वैसे जवान का ये क्रेज़ विदेशों से पहले इंडिया में भी ऐसा ही था। इसकी रिलीज़ से पहले ही फिल्म की पांच लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिक गई थीं। कश्मीर में भी इसके सारे शोज़ हाउसफुल हो गए थे।

ऑनलाइन बुकिंग के अलावा टिकट खिड़की पर भी जवान की टिकटें लेने के लिए लोगों के बीच भयंकर क्रेज़ दिखा था. लोग थिएटर के बाहर जवान की टिकटें लेने के लिए सुबह 02 बजे से लाइन में खड़े थे। फिल्म की पहले दिन की कमाई में ये क्रेज़ दिखा भी था। जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी। इंडिया में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 643 करोड़ रुपए के आस-पास रहा। वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1,150 करोड़ रुपए कमाए थे।

Ad