दुकान फास्टफूड की धंधा अवैध शराब का, सिटी मजिस्ट्रेट ने घर में मारा छापा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी मजिस्ट्रेट ने दमुवाढूंगा स्थित एक घर में छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बरामद की। लेकिन मौके से शराब तस्कर फरार हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग को इस मामले में कार्यवाही करने निदेश दिए गये। जिलाधिकारी के निदेश के बाद अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी सतर्क है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि दमुवाढूंगा मल्ला प्लाट के पास स्थित एक घर से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

सटीक सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मय टीम ने बताये गये स्थान पर छापा मारा लेकिन छापे की सूचना से पहले ही पूरन नामक व्यक्ति फरार हो गया। टीम ने घर के बाहर रखे गैलन से कच्ची शराब बरामद की है। बताया जा रहा कि यह कच्ची अवैध शराब को आसपास सहित कई जगहों में सप्लाई की जाती है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त फास्ट फूड की दुकान चलाता है और वहां पर भी वह कच्ची शराब की तस्करी करता था। फिलहाल आबकारी विभाग को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad