हल्द्वानी-बाइकें चुराने वाले यह 6 लोग तो छंटे हुए बदमाश निकले, बनभूलपुरा पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपराधों की रोकथाम की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने छह शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं। 11 सितंबर को मेराजुद्दीन, निवासी आजादनगर ने थाना बनभूलपुरा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू की। एसएसपी ने थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने चैकिंग के दौरान आंवला गेट रेलवे फाटक गौला बाईपास के पास छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुबेर सिंह उर्फ अमन, सलीम अली, ओम शर्मा उर्फ अंशु, ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू, रवि सिंह, और संदीप मौर्या शामिल हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि ये आरोपी पहले भी संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। कुबेर सिंह को तीन मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रखा जा चुका है। सलीम अली चाकू और कॉपर चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मां से अवैध सम्बंध थे, राज़ खुल न जाए बेटे को मार डाला

ओम शर्मा उर्फ अंशु मई 2024 में किच्छा थाने से बैट्री चोरी के मामले में जेल में रह चुका है। रवि सिंह भी मई 2024 में रूद्रपुर कोतवाली से दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल में रह चुका है। संदीप मौर्या जनवरी 2024 में बाइक लूट और मई 2024 में नकबजनी के मामलों में जेल में रह चुका है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह नैनीताल जिले के हल्द्वानी, बनभूलपुरा, मुखानी, रामनगर, और अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ रूद्रपुर, किच्छा, और पंतनगर में भी वाहनों की चोरी करता था। चोर चोरी किए गए वाहनों को फर्जी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर इस्तेमाल करते थे। ये वाहन नशे की पूर्ति के लिए बेचे जाते थे या अन्य अपराधों में प्रयोग किए जाते थे। पुलिस टीम में एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई अनिल कुमार, कां. सुनील कुमार, भूपेंद्र जेष्ठा, और महबूब अली शामिल थे।

Ad