आर्मी अफसर की मंगेतर के साथ थाने में…………पांच पुलिस अधिकारी सस्पेंड हुए

ख़बर शेयर करें -

घटना 15 सितंबर की है। ओडिशा के भरतपुर थाने में सेना के एक अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ मारपीट मामले में नई जानकारी सामने आई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि थाने के इंस्पेक्टर इन चार्ज और एक अन्य अधिकारी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न भी किया था। ओडिशा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने के पांच पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

आर्मी अफसर रात करीब 1 बजे अपनी मंगेतर के साथ भरतपुर पुलिस स्टेशन में रोड रेज की घटना की शिकायत दर्ज कराने गए थे। आरोप है कि गाड़ी चलाते समय कुछ लोगों ने उन्हें परेशान किया था। शिकायत के मुताबिक पुलिस स्टेशन पहुंचने पर उनके साथ कथित तौर पर मारपीट और गाली गलौज की गई। आरोप है कि पुलिस ने आर्मी अफसर को हिरासत में लिया और महिला को बांधकर उनके साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न किया।

थाने में महिला अधिकारी ने मेरी मदद नहीं की बल्कि उसने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। जब मैंने उसे ये बताने की कोशिश की कि मैं एक वकील हूं और एफआईआर दर्ज करना उसका काम है, तो वो मुझ पर भड़क गई। उन्होंने मेरे मंगेतर को ही हिरासत में ले लिया। दो महिला अधिकारियों ने मेरे बाल खींचे और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने मेरे हाथ मेरी जैकेट से और मेरे पैर एक महिला कांस्टेबल के दुपट्टे से बांध दिए और मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद एक पुरुष अधिकारी आया और मेरा इनर उतारकर मेरी छाती पर लात मारने की कोशिश की। पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पेंट उताकर अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाए और गालियां दीं।

सेना के अधिकारी ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल डायरेक्टर जनरल को शिकायत में बताया कि जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तो उनकी मंगेतर ने पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तारी वारंट की मांग की। तभी महिला को एक कमरे में खींचकर उनके कपड़े उतारे गए। उन्होंने आरोप लगाया- इंस्पेक्टर इन चार्ज ने मेरी मंगेतर का यौन उत्पीड़न किया और मैं 30 मिनट तक चीखें सुनता रहा। शिकायत के मुताबिक घटना में चार पुरुष और तीन महिला पुलिस अधिकारी शामिल थे। सस्पेंड हुए अधिकारियों में इंस्पेक्टर इन चार्ज दिनाकृष्णा मिश्रा, सब इंस्पेक्टर बैसालिनी पांडा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सलिलामयी साहू, सागरिका रथ और कांस्टेबल बलराम हांडा शामिल हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपों पर स्वतरू संज्ञान लिया है और कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

Ad