मोहम्मद सिराज के तूफान में उड़े श्रीलंका के बल्लेबाज़, कहर बरपा गया भारतीय गेंदबाज़

ख़बर शेयर करें -

श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर सिमट गई है। यह भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका को भारत ने इसी साल जनवरी में 22 ओवर में 73 रन पर समेट दिया था। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। टीम के छह बल्लेबाज 12 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने छह विकेट हासिल कर लिए हैं।

Ad