मां के पेट में पल रही इस बच्ची को इज़राइल की मिसाइल ने दुनिया में आने से पहले अनाथ कर दिया, मरी हुई मां के पेट में सांस ले रही थी मासूम

ख़बर शेयर करें -

गाजा के राफ़ा में इज़रायली हमले में मौत के बाद एक महिला के गर्भ से ज़िंदा बच्ची को निकाला गया। महिला अपने पति और बेटी के साथ जान गंवा चुकी है। वो 30 हफ़्ते की प्रेग्नेंट थीं। बताया गया कि जन्म के समय बच्ची का वजन 1.4 किलोग्राम था। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने इमरजेंसी डिलीवरी के जरिए बच्ची को निकाला। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की छाती पर टेप पर ‘शहीद सबरीन अल-सकानी की बच्ची’ शब्द लिखे हुए हैं।

फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 21 अप्रैल को इज़रायल एयर स्ट्राइक में बच्ची की मां, पिता और बहन समेत 19 लोगों की मौत हो गई। इन 19 लोगों में एक ही परिवार के 13 बच्चे शामिल हैं। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बच्ची को राफ़ा के एक अस्पताल में एक दूसरे बच्चे के साथ इनक्यूबेटर में रखा गया है। अस्पताल में बच्ची की देखभाल कर रहे डॉक्टर मोहम्मद सलमा ने बताया कि बच्ची को 3-4 हफ्ते तक अस्पताल में ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि बच्ची बच तो गई, लेकिन अनाथ पैदा हुई. इसलिए देखा जाएगा कि उसे कहां भेजा जाए। उसके चाचा-चाची या दादा-दादी के पास।

Ad