earthquake….भूकंप के जोरदार झटके, 111 लोगों की मौत हो गयी-230 लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

चीन के गांसु में आए भूकंप में कम-से-कम 111 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने चीन की सरकारी मीडिया के हवाले लिखा है कि 19 दिसंबर को आए इस भूकंप में 230 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। वहीं, चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, इसकी तीव्रता 6.2 रही।

भूकंप का केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से 102 किमी दूर था। ये भूकंप 35 किमी की गहराई पर आया था। खबर लिखे जाने तक ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे पता चले कि भूकंप के बाद कोई लापता है या नहीं। चीन की न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के बीच सीमा से 5 किमी दूर था।

किंघई के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप से प्रभावित क्षेत्र ऊंचाई पर स्थित है। जहां मौसम काफी ठंडा है। इस कारण से भूकंप के बाद होने वाली दूसरी आपदाओं से बचने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 19 दिसंबर की सुबह गांसु का तापमान माइनस 14 डिग्री था। चीन का अधिकांश हिस्सा अत्यधिक ठंड से जूझ रहा है।

भूकंप के कारण कई जगहों पर पानी, बिजली, परिवहन और संचार के साथ कुछ और बुनियादी ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि नुकसान को लेकर चीन के अधिकारियों ने बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सरकारी मीडिया के अनुसार, बचाव और राहत के प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा से हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Ad