जंगल में बिजली का मीटर लगाकर दिया गैरकानूनी काम को अंजाम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल शहर के मल्लीताल स्थित धामपुर बैंड में स्लोडन कॉटेज के पास जंगल में बिजली का मीटर लगा कर रात को इलेकट्रानिक आरा मशीन से अनगिनत पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। बता दें कि पूर्व में एनजीटी की ओर से एक टीम गठित कर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया था उसके बावजूद भी लगातार बेखौफ हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि नैनीताल-कालाढूंगी नामक मेन हाईवे से लगे जंगल में यह बड़ा कार्य हो रहा है लेकिन संबंधित महकमों को इससे कोई लेना देना नहीं रह गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेड़ों को काटने के बाद यहां पर प्लाट बनाने की तैयारी चल रही है, अभी तक कोई भी उचित स्तर की कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है। पेड में बिजली का मीटर लगाकर कार्य करने की अनुमति किसकी ओर से दी गयी है इसकी भी पता नहीं चल पा रहा है। मामले में ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी प्रियंक पांडे का कहना है कि किसी की ओर से बिजली के लिए अस्थाई कनेकशन लिया गया था। कहा कि जल्द ही मौके पर जाकर बिजली का मीटर निकाल लिया जाएगा और मामले की जांच की जाए। दूसरी ओर मामले में अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह को पत्र लिखकर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है तथा ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी दी है।

Ad