राशनकार्ड और आधार कार्ड को लेकर सरकार ने लिया अब ये फैसला
केंद्र सरकार ने राशनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख अब 30 जून कर दी गई है। इसके लिए अब कार्ड धारकों को परेशान होने की जरूरतत नहीं होगी। बता दें केंद्रीय सरकार ने (One Nation-One Ration card) की स्कीम के तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कीम का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिलता है। इस साल मध्य फरवरी तक 96 फीसदी राशन कार्ड धारक वन नेशन- वन राशन कार्ड स्कीम में शामिल हो गए हैं। वहीं अभी भी कई राज्यों में एनरॉलमेंट का काम जारी है, जिसकी वजह से शुक्रवार को जारी एक बयान में सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 30 जून कर दी है।