यात्रीगण ध्यान दें….लखनऊ के लिए पीलीभीत होते हुए 26 अप्रैल से चलेगी विशेष ट्रेन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए 26 अप्रैल से शुक्रवार और शनिवार को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संचालित होने वाली है। इसके लिए रेलवे की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रेलवे के मुताबिक 26 अप्रैल की सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेन संख्या 05043 रामनगर से चलकर काशीपुर पहुंचेगी। करीब 9.27 बजे यहां से ट्रेन बाजपुर, लालकुआं, पीलीभीत होते हुए शाम करीब 7.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन संख्या 05044 बनकर रात करीब 9.15 बजे लखनऊ से चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन सुबह करीब 7.15 बजे रामनगर पहुंचेगी।

शनिवार को भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से संचालित होगी। इसमें स्लीपर, कुर्सीयान, जनरल समेत कुल 15 बोगी लगाई गई है। पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05043-05044 रामनगर-लखनऊ सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी। इससे लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Ad