अजब चोरों की गजब कहानी-इत्मीनान के साथ अंडे व मैगी बनाकर खाई, नौ लाख रुपये डकार गए

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। चोरों ने शामा सब्जी मंडी में हाथ सापफ कर दिया। दुकान स्वामी के मुताबिक चोरों ने दुकान से 9 लाख की नकदी, दो लैपटॉप, एक ब्रोफो और एक एलेक्सा चोरी कर लिया। चोरों ने रात में पहले कमरे का ताला तोड़ा। कमरे में चोरों ने अंडे और मैगी बनाकर खायी। कमरे में रखी नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। चोरों ने उसके बाद दुकान का ताला तोड़कर सब्जी फेंक दी। दुकान से भी बिना गिना हुआ कैश साफ कर दिया। चारों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने पूरी घटना को पूरे इत्मीनान से अंजाम दिया। हालांकि पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गयी है। पीड़ित ने जल्द पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता के विवादित रिश्ते में नया मोड़, महिला के घर छोड़ने पर पति ने दी जहर खाने की धमकी