हल्द्वानी प्रशासन और नगर निगम की टीम ने इस इलाके में किया राजस्व की भूमि का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाकर इन योजनाओं पर शुरू होगा काम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम में दमुवाढुंगा में राजस्व विभाग की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और एसडीएम परितोष वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि अस्थाई गौशाला सहित कई अन्य योजना को शुरू करने के लिए राजस्व की जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है। हल्द्वानी शहर में कई नई योजनाओं के लिए प्रशासन भूमि तलाश में जुटा हुआ है। दमुवाढूंगा में कई राजस्व की जमीन के साथ ही अतिक्रमण वाली कब्जे वाली जमीन भी खाली कर उसमें नई योजनाएं शुरू करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad