धड़ से अलग था फलस्तीनी बच्चे का सिर, इस्राइल में डॉक्टरों ने चमत्कार कर दिया

ख़बर शेयर करें -

इस्राइल में डॉक्टरों की टीम ने 12 वर्षीय फलस्तीनी बच्चे सुलेमान हसन की गर्दन से अलग हो चुका सिर फिर जोड़कर एक चमत्कार दिखाया है। सुलेमान हसन का साइकिल चलाते वक्त कार की चपेट में आने पर सिर महज कुछ नसों से जुड़ा रहा लेकिन रीढ़ की हड्डी के शीर्ष कशेरुक से अलग हो गया। इस्राइल की मीडिया के मुताबिक बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हवाई मार्ग से हादासाह मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन सर्जरी के लिए भेजा गया।

सर्जरी टीम का हिस्सा रहे आर्थाेपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनाव ने इसे एक बेहद जटिल सर्जरी बताते हुए कहा कि हमें इस काम में घंटों लग गए। गनीमत थी कि इस तरह की रेयर चोट में त्वचा जुड़ी हुई थी। हमने लड़के के जीवन के लिए संघर्ष किया और आखिरकार विजय पाई। उन्होंने कहा हमने क्षतिग्रस्त जगह नई प्लेटें लगाईं। बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन निगरानी जारी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी तभी संभव है जब खून की नसें बरकरार हों, क्योंकि मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बना रहना चाहिए। इस बच्चे के साथ ऐसा ही था।

Ad