सोचा था अनूठे अंदाज़ में सेलिब्रेट करेंगे यार का जन्मदिन, पुलिस आई और उठाकर ले गयी

ख़बर शेयर करें -

गाज़ियाबाद। एलिवेटेड रोड पर पुलिस के कड़े पहरे के बीच शनिवार रात दिल्ली में रहने वाले सात दोस्तों ने केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। इतना ही नहीं, युवकों ने फोन पर गाने बजाकर झूम-झूमकर डांस भी किया। सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोलरूम की स्क्रीन पर जन्मदिन पार्टी की फुटेज देखकर इंचार्ज ने एलिवेटेड पर तैनात पीसीआर को सूचना दी। हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़ लिया। उनसे केक और अन्य सामान कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन पार्टी के दौरान आड़े-तिरछे वाहनों को खड़ाकर उत्पात मचाने वाले सात युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें अरमान निवासी मयूर विहार फेज-1, धीरज निवासी शशी गार्डन पांडवनगर, दानिश, समीर, जानिब, शाहरुख और अलामीन निवासी रामप्रसाद बिस्मिल कम्पाउंड पटपड़गंज शामिल हैं। इनकी बाइक और स्कूटी को सीज कर दिया है। डीसीपी का कहना है कि एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन पार्टी या अन्य तरह से वाहन खड़ा कर कार्यक्रम आयोजित करना मना है। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैनर-बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Ad