UPI Transaction Limit: क्या आपको पता है यूपीआई ट्रांजैक्‍शन की डेली लिमिट? जानें एक दिन में कितनी रकम कर सकते हैं ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें -

एनपीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति यूपीआई के माध्यम से प्रति दिन अधिकतम 1 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकता है. यह लिमिट बैंक से बैंक में अलग होती है क्योंकि केनरा बैंक जैसे छोटे बैंक केवल 25,000 रुपये की अनुमति देते हैं जबकि एसबीआई जैसे बड़े बैंकों ने दैनिक यूपीआई लेनदेन की सीमा 1,00,000 रुपये निर्धारित की है.

डेली ट्रांजैक्‍शन की लिमिट के अलावा यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर करने की संख्‍या की भी एक लिमिट होती है. लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है, हालांकि, बैंक दिशानिर्देशों के अनुसार सीमा भिन्न हो सकती है. पेटीएम के जरिए आप एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. वहीं गूगल पे यूजर्स एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्‍शन ही कर सकते हैं. अगर आप फोनपे यूज करते हैं तो इससे एक दिन में 10 या 20 बार ही ट्रांजैक्‍शन किया जा सकता है और अमेजन पे से एक दिन में 20 ट्रांजैक्‍शन किए जा सकते हैं।

Ad