कल हल्द्वानी में रूट डायवर्ट रहेगा, पुलिस ने जारी किया प्लान

ख़बर शेयर करें -

डायवर्जन प्लान दिनांक 17.06.2024 को समय प्रातः 07रू00 बजे से समाप्ति तक रहेगा।

बडे वाहनों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट कर बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

● बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। वहाँ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

● कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काठगोदाम को भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

● भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
● गौलापुल/रेलवे कासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रोडवेज / निजी /सिडकुल बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

● रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसों को आवश्यकता पड़ने पर टीपीनगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनापनी बाईपास से गोलारोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

● बरेली रोड से आने वाली रोडवेज/निजी /सिडकुल की बसो को आवश्यकता पड़ने पर तीनपानी बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गोला रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

● कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसों को आवश्यकता पड़ने पर लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा।

● पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज/केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से वर्कशॉप लाईन होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

● रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज पश्चिमी गेट से सिंधी चौराहा होते हुए बरेली/रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

● रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।

● रोडवेज पूर्वी गेट से गोलापुल की तरफ व गोलापुल रेलवे कासिंग से शहर के अन्दर रोडवेज बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

● बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर गांधी इंटर कॉलेज से डायवर्ट कर आई०टी०आई० तिराहे से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को जिन्हें नैनीताल जाना है पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हुए हनुमान मंदिर से कालाढुंगी रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
शेष वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ज होकर तीनपानी तिराहा बरेली रोड से गौलाबाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम भेजा जायेगा।
अन्य छोटे वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर आईटीआई तिराहे से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम को भेजा जायेगा व अन्य वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।

● रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे / हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा / लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज तिरहे से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ० बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति०/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई०टी०आई० ति० रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

● मंगलपड़ाव से घासमंडी की तरफ समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
● गोलापुल रेलवे कासिंग से ताज चौराहे की ओर व ताज चौराहे से गोलपुल रेलवे कासिंग की ओर समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

नोट- रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढुंगी रोड से ईद मनाने हेतु पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल,भवाली) को जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को दिनांक-17. 06.2024 से 19.06.2024 तक विभिन्न चैकिंग प्वाइंट (टांडा बैरियर, बेलबाबा, आम्रपाली चौकी, खेड़ा चौकी, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़) में रोककर वापस किया जायेगा।

Ad