इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्म ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हुआ है! एक और महारिकॉर्ड बना डाला

ख़बर शेयर करें -

क्रिस्टियानो रोनाल्डो। इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्म ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हुआ है। फुटबॉल के मैदान पर उतरने के साथ ही रोनाल्डो हर दिन नया कीर्तिमान बनाते रहते हैं। हाल ही में वो 900 करियर गोल्स का आंकड़ा छूने वाले पहले फुटबॉलर बने थे। लेकिन रोनाल्डो अपना जलवा सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बिखेरते। उनका जलवा फुटबॉल की दुनिया से बाहर भी चलता है। सोशल मीडिया पर. इस जगह भी रोनाल्डो आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनाते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक महारिकॉर्ड बना दिया है।

सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या 1 बिलियन के पार पहुंच गई है। यानी 100 करोड़ से ज्यादा। ये मुकाम हासिल करने वाले वो पहले इंसान बन गए। इस बात की जानकारी क्रिस्टियानो ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी। रोनाल्डो ने इस सफलता को सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्टर भी जारी किया। जिसमें लिखा है-

“वन बिलियन ड्रीम्स, वन जर्नी’

रोनाल्डो ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा-

“हमने इतिहास रच दिया- 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह महज एक संख्या से कहीं ज्यादा है। यह खेल और उससे आगे के प्रति हमारे जुनून, उत्साह और प्यार का सबूत है. मडैरा की सड़कों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंच तक, मैंने हमेशा आपके लिए और अपने परिवार के लिए खेला है, और अब हम में से 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं। ”

Ad