अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहे, आतिशी को मिली दिल्ली की कमान

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलें खत्म हो गई हैं। आम आदमी पार्टी ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना है। 17 सितंबर की सुबह से ही केजरीवाल के आवास पर पार्टी की बैठक चल रही थी। इस दौरान कई नाम सामने आए। जानकारी मिली है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आतिशी का नाम आगे बढ़ाया। केजरीवाल ने बैठक में आतिशी के नाम की घोषणा की और जिसके बाद बाकी नेताओं ने उनका समर्थन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई, राज्यों को जारी किया निर्देश

दिल्ली की शराब नीति के मामले में जब आप नेताओं को जेल जाना पड़ा तब आतिशी ने ही पार्टी की कमान संभाली थी। जानकार बताते हैं कि वो पार्टी को लेकर बेहद वफादार रही हैं। सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि सिसोदिया के प्रति भी उनकी लॉयल्टी दिखी है। यहां तक कि सिसोदिया जिस घर में रहते हैं, वो घर आतिशी के नाम पर अलॉटेड है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई, राज्यों को जारी किया निर्देश

केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी केस में तिहाड़ जेल में बंद थे। 13 सितंबर को वो जमानत पर रिहा हो गए। इसके बाद 15 सितंबर को उन्होंने दो दिनों में इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वो सीएम पद पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता अपना फैसला सुना दे।

Ad