हल्द्वानी-मुंह बोले ताऊ की घिनौनी करतूत का लाइव वीडियो भेजा तो यकीन हुआ घर वालों को

ख़बर शेयर करें -

बेटियों के साथ घिनौने अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हल्द्वानी के आज़ादनगर में एक बेटी मुंह बोले ताऊ की हवस का बार-बार शिकार बनती रही लेकिन जब पीड़िता ने अपने घर में यह बात बताई तो उन्हें यकीन नहीं हुआ और इसी वजह से पीड़िता को बार-बार हवस का शिकार बनना पड़ा। अगर घर वालों ने बेटी की बात पर भरोसा किया होता तो आरोपी दरिंदे की घिनौनी करतूत पहले ही सबके सामने आ गयी होती। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी मुंह बोले ताऊ की घिनौनी करतूत पीड़िता ने उसी के मोबाइल में कैद कर ली और घर वालों को भेजी। बनभूलुपरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार छप्पार मुजफ्फरनगर निवासी पीड़िता का कहना है कि उसके पिता रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर हैं। वह पांच भाई-बहन हैं। बनभूलपुरा निवासी जुबैर आलम उसके पिता का दोस्त था। जुबैर रोडवेज में ड्राइवर रहा चुका है। जुलाई 2024 में जुबैर उनके घर आया और पिता से बोला कि अपनी बेटी को हमारे घर काम करने के लिए भेज दो, उनकी पत्नी बीमार रहती है। पिता ने जुबैर पर यकीन कर उसे भेज दिया। युवती जुबैर को ताऊजी कहकर बुलाती थी। इस कारण वह बनभूलपुरा आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेयर चुनाव में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच चरम पर जु़बानी जंग, जानिये क्या है मुद्दा

आरोप है कि उसे हल्द्वानी आते समय बस में नींद आ गई। तब जुबैर ने उसके साथ अश्लील हरकत की। घर पहुंचकर वह लंबे समय तक गलत हरकत करता रहा। 19 जुलाई को इस कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। वह घर पहुंची तो परिजनों को सारी बात बताई लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ। 13 अगस्त को जुबैर फिर उसे लेने आया और वह हल्द्वानी आ गई। 10 दिन तक जुबैर ने उसके साथ कुछ नहीं किया। 11वें दिन से उसने अश्लील हरकत और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है उसके पास मोबाइल नहीं था। इस कारण वह घर में शिकायत नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-झूठ बोलना पड़ गया भारी, खतरे में दो कांग्रेस नेताओं की उम्मीदवारी

युवती के साथ आरोपी की दरिंदगी जारी रही। एक दिन मौका पाकर युवती ने जुबैर का मोबाइल लिया और उसकी गलत हरकत की लाइव वीडियो बना ली। यह वीडियो पहले जुबैर की पत्नी और फिर बहन को यकीन दिलाने के लिए उसके मोबाइल पर भेज दी। इसके बाद घरवालों को यकीन हो गया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी जुबैर निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के परिवार वाले हल्द्वानी आ रहे हैं। इसके बाद वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad