धमाका हुआ तो बस की सीटें उखड़ गयीं, गनीमत रही सवारियां नहीं थीं, हल्द्वानी की घटना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोडवेज बस अड्डे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सीएनजी बस की बैट्री में ब्लास्ट हो गया। दुर्घटना सुबह दस बजे की है। गनीमत रही कि कोई जनहानी या फिर किसी दूसरी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। ध्माका इतना जोरदार था कि मौके पर भगदड़ मच गयी। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में सुबह दस बजे के समय सीएनजी बस संख्या यूके 04 पीए 1940 बस सवारियों के इन्तजार में खड़ी थी। इसी दौरान अचानक बस में धमाका हो गया। बस अड्डे में खड़े हुए लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर इतनी जोर का धमाका क्यों हुआ। बस अड्डे में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने तक लग गए। रविवार की वजह से बस अड्डे में भीड़ ज्यादा थी इसलिए अफरातफरी ज्यादा मच गयी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

दरअसल सीएनजी बस में आगे वाली सीट के नीचे दो बैटरियां लगी होती हैं। इन्हीं बैटरी में अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना जोर का था कि न सिर्फ उसकी आवाज़ तेज़ थी बल्कि बस की सीटें भी उखड़कर छत से जा टकराईं। गनीमत तो यह रही कि जिस समय बस में यह हादसा हुआ उस समय बस में कोई यात्री नहीं था। वरना कोई हानि हो सकती थी। रोडवेज के कर्मचारियों ने बस को धक्का लगाकर किनारे लगाया। इस हादसे के बाद बसों की मेंटिनेंस को लेकर सवाल खड़े होना लाज़िमी है। कर्मचारी संगठनों ने अनुबंधित बसों में लापरवाही का आरोप लगाया है। शाम करीब 5 बजे सीएनजी बस मालिक द्वारा दोनों बेट्री बदलकर बस को ड्यूटी में लगाया गया।

Ad