जब पूरा देश विनेश फोगाट को बधाई दे रहा था तो कंगना रानौत महिला पहलवान की जीत पर तंज कस रही थीं, राहुल गांधी का बयान भी सामने आया
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं. तमाम देशवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं. विनेश की जीत पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पहलवान आंदोलन का जिक्र करते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आंदोलन के दौरान पीए मोदी को अपशब्द कहने के बावजूद विनेश को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
विनेश के फाइनल में पहुंचने के बाद कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा,
भारत को उसका पहला गोल्ड मिलने की दुआ कर रही हूं। विनेश फोगाट ने एक वक्त पर आंदोलन में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने कहा था- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इसके बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सहूलियत मिली। यही लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है।
मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उनके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।