दो बच्चों के बाप को शर्म नहीं, पड़ोसी की लड़की का रिश्ता हर बार तुड़वा देता है फोटो भेज के

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दो बच्चों के पिता को पड़ोस में रहने वाली युवती से मोहब्बत हो गयी। नौबत यहां तक पहुंच गयी कि युवती की शादी का रिश्ता जहां-जहां लगा वहां से रिश्ता तुड़वा दिया इस व्यक्ति ने। जहां से भी युवती का रिश्ता लगता था तो वो उन्हें लड़की की और अपनी अंतरंग फोटो भेज देता। उसने कई रिश्ते तुड़वाए और खुद लड़की से शादी की जिद्द पर अड़ गया। मामले में पीड़िता के भाई ने बनभूलपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गौला गेट टनकपुर रोड निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में शादाब अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर में कल ट्रैफिक डाइवर्जन, पुलिस का प्लान देखकर निकलें घर से

शादाब ने शिकायतकर्ता की अविवाहित बहन को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली। भरोसे में लेकर उसके साथ फोटो व वीडियो बना लिए। आरोप है कि एक दिन उक्त शादाब को बहन का रिश्ता तय होने की बात पता चली। इस पर उसने बहन को धमकाना शुरू कर दिया। शादी करने पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। यह बात बहन ने परिवार को बताई। परिवार ने शादाब को समझाने की कोशिश की, लेकिन शादाब ने फोटो बहन के होने वाले पति को भेज कर दी। फोटो व वीडियो देखने के बाद होने वाले होने वाले पति ने रिश्ता तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई दौर बरसेंगे बदरा

15 अगस्त की रात करीब नौ बजे शादाब उनके घर आया और बहन व परिवार को धमकाने लगा। अगर युवती की शादी कहीं और कि तो सबको जान से मार दूंगा। आरोपी ने परिजनों से हाथापाई की। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थाने के एसएचओ नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Ad