World Cup में इंडिया की हार के बीच कपिल देव का ये बयान क्यों वायरल हो रहा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्डकप का फाइनल मैच खत्म हो चुका है। भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली है। मैच को देखने खेल, राजनीति और कला जगत के लोग भी पहुंचे। लेकिन 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के कप्तान कपिल देव किसी वीआईपी बॉक्स में नज़र नहीं आए। इसके बाद आया कपिल देव का बयान, जो अब जमकर वायरल है।
पहले आपको ये बताते हैं कपिल का बयान क्यों आया? आपको पता ही होगा कि भारतीय टीम ने अपने क्रिकेट इतिहास में 2 बार आईसीसी वनडे वर्ल्डकप जीता है। पहली बार 1983 में, दूसरी बार 2011 में। कयास लगाए जा रहे थे कि 19 नवंबर को टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए पहले कप उठा चुके कप्तानों को आमंत्रित किया जाएगा। इन सभी कप्तानों के इस फाइनल मैच में आने की उम्मीद थी।
पर पूर्व कप्तान कपिल देव के बयान ने ये साफ कर दिया कि उन्हें मैच देखने नहीं बुलाया गया है। उधर इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी सवाल उठाया है। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि बेदी की तरह कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।