बीवी पुलिसवाले के साथ, बाहर से घर में ताला डालकर पति चौकी पहुंच गया—haldwani

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पति ने पत्नी को कालाढूंगी में तैनात सिपाही के साथ घर में देखा तो उसने दोनों को घर में बंद कर ताला लगा दिया। वह मेडिकल कॉलेज चौकी पहुंचा। वहां जमकर हंगामा काटा। उधर पत्नी ने दूसरे व्यक्ति से ताला तुड़वा दिया। पीड़ित के मुताबिक, उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। बताया कि बुधवार की दोपहर जब वह दुकान से कुछ सामान लेने घर पहुंचा तो दरवाजा और खिड़कियां बंद थीं। उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो वह कपड़े समेटते हुए बाहर आई। उसने अंदर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की आधी वर्दी में मौजूद था।

यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश

इस पर वहां हंगामा हो गया। इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता पति ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंच गया। इधर, महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और पुलिसकर्मी को भगा दिया। जब मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला था। इसके बाद पीड़ित और कुछ देर बाद उसकी पत्नी चौकी पहुंच गई जहां पीड़ित ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया। मौके पर मौजूद एसआई ने पीड़ित से तहरीर देने के लिए कहा, लेकिन शाम तक तहरीर नहीं मिली। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समझ बयान करा दिए गए हैं। पति की ओर से तहरीर नहीं मिली है जबकि सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

Ad