गर्भवती महिला के साथ मारपीट व पथराव करने वाले 04 आरोपियों को बनभूलपुरा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 

आज़ाद कलम हल्द्वानी:- दिनांक 03.07.2023 को *वादी राजेन्द्र मौर्या* पुत्र सिया राम मौर्या निवासी – गौजाजाली उत्तर थाना-बनभूलपुरा जिला- नैनीताल ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत दिनांक 03.07.2023 को आरोपी शान उर्फ इमरान उसके पिता व भाई व पत्नी द्वारा लाठी डण्डा सरिया से लैस होकर एकराय होकर वादी के परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज व पथराव अभद्रता मारपीट करने विषय में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0एफआईआर नं0 182/2023 धारा– 147/148/149/323/354/354(b)/395/504 भादवि बनाम शानू उर्फ इमरान व अन्य 20 से 30 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

*पुलिस कार्यवाही:-*

दिनांक 05.07.2023 को विवेचक उ0नि० मनोज कुमार यादव मय हमराही उ0नि0 संजीत कुमार राठौड मयं कानि0 हरीश रावत व कानि0 मो0 अतहर, कानि0 रिजवान अली मय वाहन सरकारी चालक हेड कानि0 सुखपाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य संकलन व वादी व मजरूबों के बयान अंकित किये गये एवं विडियो फुटेज के आधार पर नामजद इमरान के अलावा प्रकाश में आये अभियुक्तगण *आरोपी इमरान* पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना बनभूलपुरा उम्र 36 वर्ष, *आरोपी तोसिफ* पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, *आरोपी शान* पुत्र कय्यूम खान उर्फ गुड्डू नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष, *आरोपी अती मलिक* पुत्र मोबीन मतिक नि० इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड न0 31 थाना वनभूतपुराउम्र 19 वर्ष को बिष्णु बिहार वाली गली से गोल्डन फर्नीचर वाली लाईन थाना-बनभूलपुरा, जिला- नैनीताल से अन्तर्गत धारा 147/148/149/323/354/354 (ख)/307/504 भादवि में गिरफ्तार किया गया है।
अन्य अभियुक्तगणों की तलाश व दबिश हेतु टीमें गठित की गयी हैं। अभियुक्तगणों को समय से मा न्या० के समक्ष पेश किया जायेगा।
*1- अभियुक्त इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना वनभूलपुरा उम्र-36 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-*

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 1975 से पहले भूमिधरी में दर्ज था, किस आदेश पर नज़ूल किया गया ? नई बहस को जन्म दे सकती है इस समिति की बात

01 FIR NO.-18/2018 धारा 135 विधुत अधिनियम बनभूलपुरा
02-FIR NO.-372/2021. धारा-420/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा
03- FIR NO.-373/2021, धारा-420/504 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

*अभियुक्त तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का वर्गीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-*

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक बार फिर से गरजी जेसीबी, तीन मंजिला इमारत ज़मीदोज़

01-FIR NO.-68/2015 धारा 147/149/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

02- FIR NO.-309/2022 धारा-307/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

*पुलिस टीम*

1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2. उ0नि0 मनोज कुमार यादव
3- उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़
4- कानि0 हरीश रावत
5- कानि0 मौ० अतहर,
8- कानि0 परवेज अली,
6- कानि0 रिजवान अली,
7- कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा,

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*

Ad