अंकित भंडारी हत्याकांड केस की जांच CBI करेगी_सीएम धामी की सिफारिश..

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार ने अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात के बाद मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है। अब इस पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार लेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने CBI जांच का निर्णय लिया है। मातृशक्ति की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। देवभूमि उत्तराखंड में कानून का राज है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि घटना के तुरंत बाद महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में SIT गठित की गई, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त पैरवी की गई और दोषी फिलहाल सलाखों के पीछे हैं।
तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है, लेकिन हत्याकांड की रात रिजॉर्ट में आए “VIP” की पहचान अब भी सवालों के घेरे में है। हालिया सोशल मीडिया वीडियो और राजनीतिक दबाव के बाद मामला फिर गरमा गया, जिसके चलते CBI जांच की मांग तेज हुई।



