haldwani—-बेटे ने मां के साथ जो किया उससे अस्पताल में चीख पुकार मच गयी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपनी मां की बीमारी से कोई बेटा इतना भी तंग आ सकता है क्या कि मां की जान लेने पर ही उतारू हो जाए। रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में शनिवार को जो मंजर देखने को मिला उसने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया।

दरअसल एक बेटे ने अपनी मां की बीमारी से तंग आकर अस्पताल की इमरजेंसी में अपनी मां पर पेट्रोल उड़ेल दिया। वह मां पर लाइटर से आग लगाने की कोशिश करने लगा। बुआ के हल्ला मचाने पर डॉक्टर, नर्स और तीमरदारों ने युवक को पकड़ा। युवक को अस्पताल के स्टाफ ने लोगों की मदद से ओटी में बंद कर दिया।

डाक्टरों ने पुलिस को 112 में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार गेठिया नैनीताल निवासी गीता देवी 67 की तबियत खराब थी। उसे उल्टी-दस्त हो रहे थे। शुक्रवार रात को महिला के बेटे मोहन सिंह 35 ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वे इमरेंसी में भर्ती थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उसका बेटा मोहन सिंह पेप्सी की बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और जोर-जोर से चिलाने लगा कि मां मुझे तेरी इस बीमारी ने परेशान कर दिया है। तैश में आकर युवक ने अपनी मां पर बोतल में लाया हुआ आधा लीटर पेट्रोल डाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक बार फिर से गरजी जेसीबी, तीन मंजिला इमारत ज़मीदोज़

इसी बीच उसकी बुआ धना देवी जो अस्पताल में गीता देवी का हालचाल जानने आई थी। उसने मोहन को ऐसा करते देख चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर डॉक्टर, नर्स और तीमरदारों ने मोहन बिष्ट को पकड़ा। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस युवक को कोतवाली ले गई और उसका मेडिकल कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवक के उपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उधर युवक की बुआ धना देवी ने बताया कि गीता देवी के पति मर चुके हैं। उनका एक ही लड़का है। बताया कि मोहन गेठिया में मजदूरी करता है। कहा कि गीता देवी को शुगर है और आंख से दिखाई भी कम देता है। चार दिन पूर्व गीता को बीडी पांडे में आंख के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

Ad