haldwani—छुट्टा सांड से टकराकर नलकूप विभाग के मिस्त्री की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में लावारिस जानवरों से होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दीपावली की रात, नलकूप विभाग के मिस्त्री सुख सागर (34) की एक दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुख सागर अपने रिश्तेदार को खाना देकर लौट रहा था, तभी अंधेरे में अचानक उसके स्कूटर के सामने एक छुट्टा सांड आ गया। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे मोटा हल्दू क्षेत्र में हुई। जोरदार टक्कर के बाद सुख सागर को गंभीर चोटें आईं, बावजूद इसके कि उसने हेलमेट पहना हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी

उसे तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुख सागर नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत था और विभाग के सरकारी क्वाटर में रहता था। सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के पास खाना देने गया था। उन्होंने बताया कि लावारिस जानवरों के कारण यह पहली बार नहीं हुआ है; कई बार इस समस्या के बारे में प्रशासन को शिकायतें की गई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर लावारिस जानवरों की समस्या पर सवाल उठाए हैं, और स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

Ad