स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया……नोटों पर अनुपम खेर की फोटो, डेढ़ करोड़ की ठगी, माजरा है क्या आखिर ?

ख़बर शेयर करें -

अहमदाबाद। गुजरात में एक नकली नोटों से जुड़े मामले में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। सोना खरीद की एक डील में 1.60 करोड़ रुपये की डील हुई थी। सोना लेने के लिए दिए गए 500 रुपये के नकली नोटों पर गांधी बापू की तस्वीर की जगह अनुपम तस्वीर छपी हुई थी। बैंक में जिस तरह से करंसी की गड्डियां बनाई जाती है। उसी प्रकार इन्हें व्यवस्थित तरीके से अरेंज किया गया था। इन गड्डियों की सील पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बजाए स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। माणेक चौक के व्यापारी ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। नकली नोटों से जुड़े इस मामले पर अहमदाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस को संदेह है कि ठगी करने वाला गिरोह राजस्थान का हो सकता है। इन नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह पर रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया है कि कुल जालसाजों ने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए नकली नोटों से असली सोना खरीद लिया। सर्राफा कारोबारी को धोखा देकर जालसाज भाग निकले। यह पूरी धोखाधड़ी 1.60 करोड़ रुपये की है। सोने के बिस्किट के बदले व्यापारी को चिल्ड्रेन बैंक के नोट मिले। जानकारी में सामने आया है कि माणेक चौक स्थित दोनों व्यापारियों के बीच 2100 ग्राम सोने की डिलीवरी होनी थी। इसके सीजी रोड स्थित आंगड़िया फर्म में सोना पहुंचाकर नकदी लेने की बात तय हुई।आंगडिया फर्म के पास 3 आरोपी नोट गिनने की मशीन और नोट लेकर खड़े थे। आरोपी ने व्यापारी के कर्मचारियों को सोने की डिलीवरी के समय 1.30 करोड़ के चिल्ड्रेन बैंक नोट दिए थे। आरोपी यह कहकर भाग गया कि बाकी 30 लाख रुपये बगल के ऑफिस से गिनकर ले आओ। घटना की जानकारी जब व्यवसायी को हुई तो नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Ad