“जाको भाई” ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र नैनीताल लोकसभा में भाजपा से की टिकट की दावेदारी पढ़िये “पत्र”

फिर जमेगा जाको भाई का रंग विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने को भाजपा को लिखा पत्र पढ़िये

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:-  उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में हल्द्वानी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ कर खासी लोकप्रयिता हासिल करने वाले राजेंद्र गुप्ता उर्फ जाको भाई ने लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से भाजपा में टिकट की दावेदारी करते हुए प्रधानमंत्री सहित भाजपा के 25 वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र लिख कर अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा दिया है  संघ व भाजपा से अपना बचपन का रिश्ता बताते हुए नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है पढ़िये क्या कुछ लिखा है पत्र में

यह भी पढ़ें 👉  आमजन चाहे मरे मगर माननीयों का विदेशों में इलाज की तैयारीः बल्यूटिया, कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर कसा तंज

P

Ad