गले में चुन्नी, हाथ में मेहंदी- कांग्रेस नेत्री की लाश सूटकेस में मिली

ख़बर शेयर करें -

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेत्री का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया (Congress Worker Murder)। युवती की पहचान हिमानी नरवाल (Himani Narwal) के तौर पर हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। पुलिस को शक है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है। बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। इसके अलावा हिमानी ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के बहुचर्चित हत्याकांड में दो साल बाद आया फैसला, जानिए अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारों को क्या सज़ा मिली

हाथों में मेहंदी, गले में चुन्नी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली कि रोहतक जिले के सांपला कस्बे में बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का संदिग्ध सूटकेस मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो पाया कि उसमें 20 से 22 साल की युवती का शव है। जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए लेबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया। सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्यार के जाल में फंसाया, पति के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया, हल्द्वानी के तरुण हत्याकांड का खुलासा
Ad Ad
Ad