नैनीताल:जमीयत मेट्रोपोल पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करेगी :क़ासमी
आज़ाद कलम नैनीताल:- आज जमीयत उलेमा हिन्द हल्द्वानी से एक डिलीगेशन टीम ने नैनीताल मेट्रो पोल इलाके का दौरा किया और प्रभावित लोगो से मुलाक़ात की,जमीयत के ज़िला अध्यक्ष मौलाना मुकीम ने कहा की जमीयत हर तरीके से प्रभावित लोगो के साथ खड़ी है उन्होंने बताया कि जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब को पुरे मामले की जानकारी दे दी गयी हैं और जमीयत उलेमा हिन्द इस मामले पर अपनी और से हरसंभव प्रयास करेगी ।साथ ही उन्होंने लोगो से अपील कि इस वक़्त ज़्यादा से ज़्यादा दुआ और ज़िक्र का एहतमाम करे इस दौरान जमीयत सदर हल्द्वानी मौलाना आसिम,सेकेंट्री मौलाना सलमान,जनरल सेकेंट्री मौलाना कासिम, व डॉ अदनान मौजूद रहे ।
मौलाना मुक़ीम क़ासमी
ज़िलाध्यक्ष जमीयत उलेमा हिन्द नैनीताल