उधमसिंहनगर से सनसनीखेज खबर, घर में मिली दो सगी बहनों की लाश, मां और भाई हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कालोनी में दो सगी बहनों की हत्या के पीछे पुलिस प्रथम दृष्टया तंत्र-मंत्र को मानकर चल रही है। हालांकि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। एक शव तो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज सुबह ख़ालिक़ कालोनी में अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गईं। इस दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी मच गई। एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर निरीक्षण किया व घर के लोगों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-स्पेशल टास्कफोर्स (STF) को मिली बड़ी कामयाबी, यहां भारी मात्रा में पकड़ी नकली शराब

जानकारी के अनुसार अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका फरहीन 19 वर्ष व यासमीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थीं। अचानक चिल्लाने लगती थीं। एसपी अभय सिंह के मुताबिक पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन हत्याओं के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना दिखाई दे रही है। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बहनों के पिता अली हसन अपने एक बेटे को लेकर बुलंदशहर गया हुआ है। वहीं से वह ग़ायब हो गया। अली हसन का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतकों की मां व भाई को हिरासत में ले रखा है। समाचार लिखे जाने तक डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही थी।

Ad