एक के बाद एक भूकंप के कई झटके, 154 लोगों की मौत, भारत तक असर

ख़बर शेयर करें -

म्यांमार में देर रात एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डराया। यहां शुक्रवार देर रात 23.56 पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। इससे पहले म्यांमार में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका सबसे ज्यादा असर थाईलैंड पर पड़ा। बैंकॉक में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। 7.7 तीव्रता से लेकर 4.2 तीव्रता के झटकों का असर भारत, बांग्लादेश और चीन तक रहा। इस आपदा में अब तक 154 लोगों के मारे जाने की खबर है। जिसमें 144 लोग म्यांमार और थाईलैंड के 10 लोग शामिल हैं।

पहला भूकंप सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई। इसके बाद एक-एक घंटे के अंतराल पर दो और भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले दोनों ही भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था, जबकि तीसरा जमीन से 22.5 किलोमीटर गहराई में आया।

यह भी पढ़ें 👉  सावरकर पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया

भीषण भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। बैंकॉक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। बैंकॉक में स्टॉक एक्सचेंज ने कारोबार स्थगित कर दिया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें हिल गईं। बहुमंजिला इमारतें ताश की पत्तों की तरह भरभराकर धराशाई हो गईं। म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई, जबकि 730 लोग घायल हो गए। हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर रहा है। लोग मलबों में अपनों की तलाश कर रहे हैं। भूकंप के चलते म्यांमार में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।

वहीं, थाइलैंड में एक बहुमंजिला इमारत में दबकर 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा लोपता हैं। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जिसके झटके भारत, चीन व बांग्लादेश में भी महसूस किए गए। राजधानी नेपीता से मिली तस्वीरों में भूकंप में नष्ट हो चुकीं सरकारी आवास वाली कई इमारतें दिखाई दे रही हैं। बचाव दल मलबे से पीड़ितों को निकाल रहे हैं। भूकंप के कारण पूर्व राजमहल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सागैंग इलाके में 90 वर्ष पुराना पुल ढह गया। बागो क्षेत्र के तौंगनू में एक मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया, जिसकी चपेट में आकर 3 की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की बात सुनाने वाला खामोश.....दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन, शोक की लहर

चीन के युन्नान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
म्यांमार की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि युन्नान में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:20 बजे भूकंप महसूस होने पर प्रांतीय राजधानी कुनमिंग के लोग खतरे से बचने के लिए बाहर आ गए और काफी देर तक बाहर ही रहे।

Ad Ad
Ad