गद्दारी: पाकिस्तान ने करवाये ऐश, युट्यूबर ने जिस्म ही नहीं देश का भी सौदा कर डाला

हिसार (हरियाणा)। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार की न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन काॅलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। तीन बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति को पहलगाम आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईबी ने संदिग्धों की सूची में शामिल किया था। खुफिया सूचनाएं साझा करने के इनपुट मिलने के बाद से ज्योति के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैस किए जा रहे थे। सिविल थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर ज्योति को जेएमआईसी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया, जहां 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया।
डीएसपी कमलजीत ने बताया कि ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से यू ट्यूब चैनल चलाती है। जांच में पता चला है कि वह वर्ष 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी। वहां उसकी मुलाकात एहसान-उर- रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद उसने दानिश से फोन पर संपर्क शुरू कर दिया और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की। पाकिस्तान में दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने और ठहरने का प्रबंध किया और पाकिस्तानी इंटेलीजेंस व सिक्योरिटी अधिकारियों से मुलाकात कराई। पुलिस की अब तक की पूछताछ में ज्योति ने बताया कि दानिश के कहने पर वह पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के शाकिर उर्फ राणा शाहबाज से मिली। उसका मोबाइल नंबर भी लिया।
जट रंधावा के नाम से सेव किया शाकिर का नंबर
डीएसपी ने बताया कि किसी को पता नहीं चले इसके लिए ज्योति ने शाकिर का नंबर अपने मोबाइल में जट रंधावा नाम से सेव किया। भारत आने के बाद वह शाकिर सहित अन्य से व्हाटसएप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के माध्यम से संपर्क में रहने लगी और देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी। दानिश को भारत के विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में वांछित घोषित कर रखा है।
सोशल मीडिया एकाउंट पर रखी नजर
आईबी से इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसके वीडियो, फोन कॉल भी खंगाले गए। इनपुट पुख्ता होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात करीब दो बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के लोगों से साझा की। पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने के लिए सक्रिय रूप से ज्योति का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ज्योति के पीआईओ के एक व्यक्ति के साथ नजदीकी संबंध है। पाकिस्तान के अलावा ज्योति ने इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की थी।
पिता बोले- बेटी बेकसूर
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरी बेटी बेकसूर है। वह पाकिस्तान तो गई थी, लेकिन उसने कोई गलत काम नहीं किया। वह पाकिस्तान सरकार से वीजा लेकर गई थी। मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। हमारे घर कभी कोई पाकिस्तानी नहीं आया। न ही कभी किसी पाकिस्तानी ने फोन किया।
पुख्ता इनपुट के आधार पर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह पाकिस्तान से भारत की गोपनीय सूचनाएं साझा कर रही थी। उसके मोबाइल व लैपटॉप बरामद कर उसके पाकिस्तानी सूत्रों का पता लगाएंगे। फिलहाल उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है। – कमलजीत, डीएसपी, हिसार।


