टीम इंडिया की वतन वापिसी अभी मुश्किल, ‘बहुत खतरनाक’ सिचुएशन में फंसे चैंपियन
शनिवार 29 जून की रात भारत से हजारों किलोमीटर दूर कैरेबियन देश बारबाडोस में टीम इंडिया विश्व विजेता बन गई। साउथ अफ्रीका को मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पूरा देश विजयी टीम की वतन वापसी का इंतजार कर रहा है। लेकिन इस बीच खबर आई है कि कुछ घंटों के अंदर बाराबाडोस के नजदीक एक बड़ा तूफान आ सकता है। इससे एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की वतन वापसी में कुछ देरी लग सकती है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेरिल कैरेबियाई देशों में इस सीज़न का पहला तूफान है। रविवार, 30 जून की देर रात कई द्वीपों पर दस्तक देने वाला है। फोरकास्टर्स ने इस तूफान को ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी वाला तूफान बताया है. मतलब कि क़रीब 111-130 मील प्रति घंटे (179-209 किमी/घंटा) की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। बारबाडोस, डोमिनिका, ग्रेनाडा और मार्टीनिक जैसे कैरेबियाई द्वीपों के पास इस बड़े तूफान के और मजबूत होने की उम्मीद है। पूरे क्षेत्र में लोग अपने घरों में बंद हैं, फिलिंग स्टेशनों पर ईंधन के लिए कतार में खड़े हैं और तूफान की तैयारी के लिए आपूर्ति और पानी का स्टोर कर रहे हैं।